जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिसौली, पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं फलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं को देखा

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसौली में पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदा में सात कंसंट्रेटर व 13 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित 25 बेड की है व्यवस्था


मुजफ्फरनगर, 19 मई 2021। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसौली, पुरकाजी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों व घर-घर सर्वे कर रही टीम के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि जांच के समय मास्क व ग्लब्स का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये कि गावं गांव ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की जाये। इसके लिए गांव में एक कमेटी का गठन किया जाये ताकि किसी भी प्रकारी की कोई दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसौली को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदा में सात ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर व 13 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित 25 बेड कोरोना प्रभावितों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व चिकित्सकों को निर्देश दिये कि घर-घर जाकर जांच कर रही टीम को प्रत्येक संसाधन जैसे मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, किट, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जायें। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19  के प्रति सजगता, संभावित रोगियों के चिन्हीकरण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं आवश्यकता अनुसार औषधि वितरण किया जाये। जन सामान्य को जागरूक करने के साथ कोविड-19  के निकटवर्ती जांच एवं उपचार केंद्रों के विषय में जानकारी दें, इसके साथ ही ऐसे लक्षण युक्त व्यक्तियों जिन्हें बुखार,खांसी इत्यादि के साथ सांस फूलने जैसे लक्षण प्रकट हो रहे हैं परंतु जिनकी अभी तक जांच नहीं हुई है तथा वह अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाने में सक्षम भी नहीं है या अकेले रहने वाले वृद्ध व्यक्ति हैं तो ऐसे लोगों को टीम घर पर ही जाकर दवा का वितरण करे। इस अवसर पर सम्बन्धित एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts