नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत की तथा कोरोना महामारी से लड़ने के उपाय के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों पर विचार- विमर्श किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने तथा कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था की बहाली के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया।
दोनों नेताओं ने पिछले दिनों संपन्न भारत यूरोपीय संघ शिखर वार्ता के नतीजों का स्वागत किया। उन्होंने भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापक मुक्त व्यापार और निवेश समझौते को लेकर बातचीत शुरू करने की पहल का स्वागत किया। उन्होंने दोनों पक्षों की संपर्क संबंधी साझेदारी की दिशा में उठाए गए कदमों का भी स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts