मेरठ। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे मेरठ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना मुक्त करने का दावा कमिश्नर एसपी सिंह ने किया है। उनका कहना है कि कोरोना की संक्रमण दर पिछले तीन हफ्ते में 19 से 6 पर आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर तेजी से गिर रही है। मंडलायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना की दर वी शेप से एल शेप पर आ गई है। यानी तेजी से कोरोना संक्रमण काबू में आ रहा है।
भूडबराल चिकित्सा केंद्र में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त एसपी सिहं,विधायक दक्षिण सोमेंद्र तोमर और इनके साथ एनजीओ संचालिका अनिता राणा भी मौजूद रही। विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि भूडबराल चिकित्सा केंद्र क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस चिकित्सा केंद्र से क्षेत्र के करीब 15—16 गांव के ग्रामीण जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र पर चिकित्सीय सुविधा बेहतर कराने के लिए उन्होंने मंडलायुक्त महोदय से अनुरोध किया था। जिसके चलते आज मंडलायुक्त ने भी इस चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा केंद्र पर जल्द ही एक आक्सीजन प्लांट बनाए जाने का भी उन्होंने प्रस्ताव दिया है। जिसे मंडलायुक्त महोदय ने मान लिया है। चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त एसपी सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण पर 90  प्रतिशत से अधिक काबू पा लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बिल्कुल खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके लिए ट्रिपल टी और निगरानी समिति के माध्यम से कोरोना की तीसरी बेव का मुकाबला किया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधा बहुत बेहतर हैं। मंडल और जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी में दवाइयों की पूरी व्यवस्था की गई है। डाक्टर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी सीएचसी और पीएचसी सेंटरों में बेड की पर्याप्त संख्या उपलब्ध् करा दी गई है। एनजीओ संचालिका अनिता राणा ने बताया कि वे अब तक 61 हजार एन 95 मास्क जिले में बांट चुकी हैं। उन्होंने 10 हजार एन—95 मास्क पुलिस विभाग को दिए हैं। अनिता राणा ने बताया कि अब वे ग्रामीण क्षेत्रों में एन—95 मास्क बाटने का काम कर रही है। इसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधानों से संपर्क किया है। ग्राम प्रधानों के माध्यम से वे मास्क का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts