गाजियाबाद। ट्रॉनिका थाना क्षेत्र स्थित अंसल काॅलोनी में बुधवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर गन प्वाइंट पर 95 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ. इराज राजा मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमों को लगाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की अंसल काॅलोनी में प्रॉपर्टी डीलर छोटे खां परिवार के साथ रहते हैं। उनका यहां तीन मंजिल का मकान है। उनका भाई रहीसुद्दीन भी इसी मकान में रहता है। छोटे खां बुधवार दोपहर अपने कार्यालय गए हुए थे। जबकि भाई रिश्तेदारी में गया हुआ था। परिवार के कुछ सदस्य घर में ही मौजूद थे। दोपहर के बाद पांच-छह नकाबपोश बदमाश घर पर पहुंचे। इनमें से एक बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था। बदमाशों ने दरवाजे पर आवाज लगाई। आवाज सुनकर जैसे ही एक बच्चा दरवाजे पर पहुंचा तो उन्होंने बच्चे को गन प्वाइंट पर ले लिया और पहली मंजिल पर पहुंचकर बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश पहली मंजिल पर रखे 05 लाख रुपए, दूसरी मंजिल पर रखें 40 लाख रुपए तथा तीसरी मंजिल से 45 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। किसी तरह से परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसएसपी समेत आला अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि यह रुपए उनके एक क्लाइंट के थे। जिसने गाजियाबाद में किसी जैन साहब से एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और यह पैसा जैन साहब के पास जाना था। थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है। मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment