लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में हो रहे उत्तरोत्तर सुधार के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 4844 नये मामले सामने आये है जबकि पहले से भर्ती 234 मरीजों की मौत हुयी है। इस अवधि में 14,086 मरीज स्वस्थ भी हुये है। राज्य में फिलहाल 84 हजार 880 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सबसे अधिक 5525 एक्टिव केस मेरठ में है जबकि लखनऊ में 5458 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। नोएडा में 4177,सहारनपुर में 4099,गोरखपुर मे 3899 और वाराणसी में 3546 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा बरेली में 2362,गाजियाबाद में 2160,मुजफ्फरनगर में 2801, बुलंदशहर मे 2212,मुरादाबाद में 1840,देवरिया में 1799,कानपुर में 1742,जौनपुर में 1412,प्रयागराज में 1361 मरीजाे का इलाज किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में तीन लाख 17 हजार 684 कोरोना टेस्ट किये गये। इस दौरान सबसे अधिक नये संक्रमित लखनऊ में 301 मिले है जबकि सबसे कम दो मरीजाे की पहचान चित्रकूट में की गयी है। इस अवधि में सबसे अधिक 18 मौतें लखनऊ में हुयी जबकि वाराणसी मे 15,गोरखपुर में दस,मेरठ में नौ,कानपुर और प्रयागराज में चार चार मरीजों ने दम तोड दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts