नयी दिल्ली। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में पुलिस ने 4  लोगों को गिरफ्तार किया है, इस मामले में अब तक कई जिलों में 10 प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है, पुलिस ने दावा किया है कि पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी से गिरफ्तार किए गए चार लोग आप  पार्षद धीरेंद्र कुमार के कहने पर पोस्टर चिपका रहे थे,हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में पार्षद की  भूमिका की जांच कर रही है। 
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि पीएम की आलोचना करने वाले और उन पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों में चिपकाए गए हैं, इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले सभी जिला पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया और उन्होंने अपने सभी मातहतों को इस मामले में जानकारी हासिल करने के लिए कहा गया इसके बाद पोस्टर चिपकाने के मामले में 10 प्राथमिकी दर्ज की गयी है और  इसके अलावा शिकायत मिलने पर पुलिस और भी प्राथमिकी दर्ज कर रही है। 
अतिरिक्त डीसीपी (पूर्वी जिला) संजय सहरावत ने बताया  कि पेट्रोलिंग के दौरान उनके जवानों ने कल्याणपुरी इलाके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम दलीप लाल (35 वर्ष), शिवम दुबे (27 वर्ष), राहुल त्यागी (24 वर्ष) और राजीव कुमार (19 वर्ष )शामिल है, इन  लोगों के खिलाफ “धारा 3 के तहत संपत्ति अधिनियम की रोकथाम, 3 प्रेस और पुस्तकों के पंजीकरण अधिनियम, 51 (1) (बी) और 54 डीडीएमए, 188, 269 और आईपीसी की 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसके साथ ही उनके पास से करीब 860 पोस्टर और 20 बैनर बरामद किए गए हैं।  पूछताछ के दौरान उन्होंने दावा किया कि आप के एक पार्षद ने इन सभी पोस्टरों को चिपकाने के लिए कहा था, श्री  सहरावत ने कहा कि हम दावों की पुष्टि कर रहे हैं और आगे की जांच कर रहे हैं. इस बार में आप पार्षद धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ ऐसे किसी भी दावे की जानकारी नहीं है.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts