एक फार्म फार्मेट  मैसेज के साथ वायरल हो रहा

मेरठ। पिछले साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना से हुई मृत्यु पर मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय आपदा कोष से सरकार 4 लाख रुपये का अनुदान देगी। इसके लिए बकायदा एक फार्म फार्मेट भी मैसेज के साथ वायरल हो रहा है। मैसेज और फार्म की सत्यता जाने बिना ही मृतकों के परिजनों ने फार्म भरना शुरू कर दिया। लेकिन जब उन्होने इसके बारे में जानकारी की तो इसकी सत्यता का पता चला। मेरठ के सोशल मीडिया ग्रुपों में एक मैसेज चल रहा था। मैसेज के अनुसार 'कोविड 19 से मरे व्यक्तियों का फार्म भरकर डीएम कार्यालय में जमा कराये उन्हें राष्ट्रीय आपदा कोष से 4 लाख अनुदान राज्य सरकार देगी सभी को सूचित करे''।
यह मैसेज सभी ग्रुप पर आ रहे हैं। लोगों ने ऐसे लोगों को भी मैसेज भेजना शुरू कर दिया जिसके परिवार में कोरोना से किसी न किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। मैसेज देख लोगों ने कुछ ही देर में इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी वायरल कर दिया। वायरल हो रहे ऐसे मैसेज की सत्यता जानने के लिए  जब एडीएम वित्त सुभाष चंद प्रजापति से वार्ता की तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना प्रदेश सरकार की नहीं है। जिसमें आम नागरिकों के कोरोना महामारी के चलते देहांत होने पर उनके आश्रितों को देने की सरकार ने अभी न बनाई है न ही किसी भी प्रकार का सरकारी आदेश अभी तक आया है। एडीएम ने इस मैसेज को फर्जी करार दिया। उन्होंने लोगों से इस प्रकार के मैसेज और फार्म के बचने की सलाह दी।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts