अब ऑनलाइन अपाइंटमेंट की नहीं जरूरत, वैक्सीनेशन सैटर पर जाकर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
मेरठ। केन्द्र सरकार ने वैक्सिनेशन के नियमों में बदलाव किया है। इससे 18 से 44 एज गु्रप के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब इस एज गु्रप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं। नए नियम के मुताबिक, ये लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर अपना रिजस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।
केंद्र ने ये नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेजा है और उनसे ऑन.साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है। यह राज्यों पर है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं।
दरअसल, कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में वैक्सीन वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे। इन रिपोट्र्स के आधार पर ही केंद्र ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी न होने के कारण वह वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे थे। अब सरकार के नये नियमों से इस गु्रप के लोगों को काफी फायदा पहुुंचेगा।
No comments:
Post a Comment