बिजनौर। बिजनौर जनपद में तैनात अपर जिला जज राजू प्रसाद का सोमवार को निधन हो गया। वह कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे और उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर लौट आए थे। मूलरूप से देवरिया जनपद के रहने वाले राजू प्रसाद बिजनौर में ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे। इसके बाद उनका प्रमोशन अपर जिला जज सप्तम के पद पर हो गया। कुछ समय पहले वह कोरोना संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। वहां से ठीक होने के बाद वह घर लौट आए थे। आज सोमवार को फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल ले जाते हुए उनका निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन की सूचना से अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
No comments:
Post a Comment