मेरठ। मेरठ सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बिगड़ रहे हालात के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद  हरेन्द्र मलिक व अन्य ने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी कार्यालय पर बुलायी प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकारी की उदासीनता व असवेदनशीलता के कारण माहमारी की स्थिति भयंकर व डरावनी होती जा रही हैं।  संगठन ने भी इसकी समीक्षा की है। अब तो  योगी सरकार का कानून मंत्री व सांसद भी उंगली उठा रहे हैं इससे  सरकार की विफलता जग जाहिर हो जाती हैं। बीमारी किसी को भी हो सकती हैं मगर  सरकार के मुखिया का संक्रमित होना यह साबित करता हैं कि प्रदेश की स्थिति कितनी भयंकर रूप ले चुकी हैं। बीमारी की आहट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आगाह किया था। पीएम केयर फंड की राशि पर सवाल पूछे थे, जिनका उत्तर नहीं दिया गया।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, प्रवक्तङ्घा हरकिशन आंबेडकर, पंड़ित नवनीत नागर,रेणु शर्मा,  किरण बाला, राकेश मिश्रा, नफीस सैफी, अनिल शर्मा,राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts