मेरठ। गुरुवार की देर रात खरखोदा थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलते ट्रक में आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी की थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। और ट्रक में लोड सारा सामान जलकर कुछ ही देर में राख हो गया। सूचना पर मौके पर थाना खरखौदा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिसके बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। वहीं बताया गया है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शिव रोड केरियर ट्रांसपोर्ट का ट्रक संख्या यूपी 75 ड 8380 ट्रांसपोर्ट नगर से देर रात सामान भरकर बनारस के लिए जा रहा था जैसे ही ट्रक हापुड़ मेरठ हाईवे पर अलीपुर गांव के पास पहुंचा इसी दौरान ट्रक में आग लग गई और धुआ उठने लगा वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवर को आग लगने के बारे में बताया जिसके बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि सारा का सारा सामान थोड़ी ही देर में जलकर राख हो गया। जिससे हाईवे पर जाम भी लग गया। सुचना पर खरखोदा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिसके बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया गया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था वही ट्रक मालिक के अनुसार आग लगने से लाखों की माल का नुकसान बताएं गया है। वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है किस कारण आग लगी है। मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने जाकर आग बुझा दी थी। आग से काफी नुकसान हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts