संयुक्त बीएड प्रवेश के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू

लख
नऊ। उत्तर प्रदेश के बीएड कालेजों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्रों के लिए जिले की च्वाइस मांगी गई थी। साथ ही उन्हें संशोधन का मौका भी दिया गया। जिन जिलों की डिमांड ज्यादा होगी, वहां पर्याप्त संख्या में केंद्र आवंटित करने के बाद बचे अभ्यर्थियों को दूसरी च्वाइस के अनुसार सेंटर आवंटित किया जाएगा।
बीएड कालेजों में दाखिले के लिए इस बार 5,91,252 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन सभी को आनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटियां दूर करने के लिए चार अप्रैल तक मौका भी दिया है। इस बीच अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के लिए जिला भी संशोधित कर सकते हैं। बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए यूपी के 75 जिलों में डिप्टी नोडल कोआर्डिनेटर और डिप्टी नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इन अधिकारियों को प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन करने के लिए कहा गया है। अभी यह देखना है कि किस शहर को कितने अभ्यर्थियों ने चुना है। जहां ज्यादा अभ्यर्थी होंगे, वहां उन्हें दूसरा विकल्प दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts