सरकार के प्रयासों के साथ-साथ अपनी देखभाल एवं स्वास्थय रक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी- डॉ. सुधीर गिरि 


मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेेंक्टेश्वरा संस्थान मे स्कूल ऑफ नर्सिग, स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं स्कूल ऑफ मेडिकल सांइन्सेस के संयुक्त तत्वॉधान मे विश्व स्वास्थय दिवस पर बुधवार को आम जनमानस को अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थय जागरूक रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राअंो ने स्वस्थ भारत के द्वारा सशक्त भारत निर्माण पर नुक्कड नाटिका प्रस्तुत कर सभी को स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित किया।

वेंक्टेश्वरा संस्थान के स्कुल ऑफ नर्सिग परिसर से स्वास्थय जागरूकता रैली का शुभारम्भ समूह चैयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, ब्रिगेडियर डॉ. सतीश अग्रवाल, परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डॉ. ऐना ब्राउन,  डॉ. आरएन सिंह ने रैली का हरी झण्डी दिखाकर किया।
अपने सम्बोधन मे समूह के चैयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि स्वास्थ एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। इसके लिए सरकार स्वास्थय, विभाग के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थय के जिम्मेदारी लेनी होगी। इस कोरोना काल में हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ जाती है।
प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा की सरकार के साथ-साथ निजी स्वास्थय केन्द्रों, स्ंवमसेवी संस्थाओं को भी आगे आकर स्वास्थय सेंवाओं के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के लिये अभियान चलाने कि आवश्यकता है। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डे, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अल्का सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, नेहा बंगा, नूर मौहम्मद, अफजल, अरूण गौस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts