कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसी की 10 की परीक्षा रद 

 12 वी परीक्षा को अनिश्चित काल के लिये स्थगित किया 

 केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, सीबीएसई पदाधिकारियों के बीच लिया फैसला 

 

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होता देख देश में आयोजित होने वाली सीबीएसई की दसवी परीक्षा को रद कर दिया गया है। जबकि 12 वी की परीक्षा केा स्थगित कर दिया गया है। एक जून के बाद फैसला लिया जाएगा। यह फैसला बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा मंत्री व सीबीएसई पदाधिकारियों के बीच छात्रों के हितों को देखते हुए किया गया है। 
देश में कोरोना के तेजी से बढतें संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने सीबीएसई की 10 वी 12 वी परीक्षाओं को हटाने  के लिये दबाव बनाया जा रहा था। इस पर पीएम पर लगातार दबाव बनता जा रहा था। बुधवार को उन्होंने शिक्षा मंत्री व सीबीएसई से जुडे अधिकारियों के साथ बैठक की। छात्रों के हितों  को देखते हुए उक्त फैसला लिया गया। १०वी की परीक्षा रद होने से छात्रों को आगे की कक्षा के लिये प्रमोट किया जाएगा। जबकि १२वी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसका फैसला 1 जून के बाद कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को देखते लिया जाएगा ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts