15000 डोज मेरठ पहुंची, स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की पूर्ण

 

मेरठ। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे मीडिया कर्मियों का बृहस्पतिवार और शुक्रवार ;आठ व नौ अप्रैलद्ध को मेरठ समेत पूरे प्रदेश में टीकाकरण किया जाएगा। लोगों तक समाचार पत्र पहुंचाने वाले हॉकरों का भी इन दो दिनों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। 
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कोरोना का प्रभाव फिर से बढ़ने के कारण अब सरकार ने समाज के अधिक से अधिक लोगों को कोरोना प्रतिरक्षण का टीका लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार आठ अप्रैल से 45 साल की उम्र पार कर चुके मीडिया कर्मियों व उनके संस्थानों से होने जा रही है। इसके तहत आठ व नौ अप्रैल को मीडियाकर्मियों व उनके प्रतिष्ठानों के अलावा हॉकर व दुकानदारों का फोकस टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिये सूचना विभाग, मीडिया संस्थानों को इसकी विधिवत सूचना भेज दी गयी है। उन्होंने बताया मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिये दोपहर के बाद उनका टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया जो भी मीडियाकर्मी जिस क्षेत्र में रहता है, वहां के स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण की सुविधा उठा सकता है। उन्होंने बताया इसके लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
 उन्होंने बताया इसके बाद 10 अप्रैल को बैंक, इन्श्योरेंसकर्मियों का, 12,13,14 अप्रैल को स्कूल, कालेज में अध्यापकों का, 15,16 अप्रैल को बस ड्राइवर, आटो रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी व पटरी के दुकानदारों का, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों काए 20,21 अप्रैल को अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारियों का 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।
 15000 डोज कोविशील्ड मेरठ पहुंची
   मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया समाज के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके, इसके लिये शासन की ओर से 15000 डोज कोविशील्ड को भेज दी गयी है। यहां से वैक्सीन को स्वास्थ्य केन्द्रों को रवाना कर दिया गया है।
 

 लकी ड्रा प्रथम स्थान समस सिंह  को

    कोरोना पर प्रहार करने के लिये पहली व दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों के लिये सर्टिफिकेट के साथ उनका लकी ड्रा निकाला गया  । विभाग के पास अभी तक 14000 कूपन पहुंच चुके हैं। सीएमओ कार्यालय में एडीएम सिटी  अजय तिवारी आरसीएस डा पूजा शर्मा , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गैातम की देखरेख में ्रबुधवार  को लकी ड्रा निकाला गया  । प्रथम स्थान समस सिंह निवासी जयभीम नगर,  द्वितीय पुरस्कार नीरू निवासी पीटीएस मेरठ, तृतीय पुरस्कार डा अनुभा त्यागी व चौथा स्थान जगदीश राणा  प्राप्त किया। इन सबकों को  इनाम 10 अप्रैल दोपहर तीन बजे पुरस्कृत किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts