उत्‍तर प्रदेश में अपने डाटा सेंटर्स के लिये एक कैप्टिव सोलर पावर प्‍लांट शुरू किया



मेरठ । भारत का प्रमुख डिजिटल संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (‘’एयरटेल’’) अपने ग्रीन एनर्जी फुटप्रिंट को तेजी से बढ़ाने के मिशन पर है। इस मिशन के तहत, एयरटेल ने 14 एमडब्‍ल्‍यूपी का एक कैप्टिव सोलर पावर प्‍लांट शुरू किया है। यह प्‍लांट उत्‍तर प्रदेश में इसके कोर और एज डाटा सेंटर्स की ऊर्जा से संबंधित जरूरतों को पूरा करेगा।

तिलहर (शाहजहांपुर) की फैसिलिटी उन दो सोलर प्‍लांट्स में पहली है, जिन्‍हें एयरटेल द्वारा एएमपी एनर्जी के साथ भागीदारी में स्‍थापित किया जा रहा है। बेगमपुर में दूसरा प्‍लांट अगली तिमाही में चालू होने की उम्‍मीद है। इससे अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने की एयरटेल की पहलों को बहुत फायदा होगा। एयरटेल ने ग्रीन एनर्जी पर आधारित समाधानों के लिये अपनी प्रतिबद्धता के हिस्‍से के तौर पर एएमपी सोलर इवॉल्‍यूशन में 26 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदी थी।
डिजिटल इकोसिस्‍टम में डाटा सेंटर्स महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्‍हें बिजली की बहुत जरूरत होती है। ‘Nxtra by Airtel’ अभी पूरे भारत तें 10 बड़े और 120 एज डाटा सेंटर्स चला रहा है। इसका लक्ष्‍य वित्‍तीय वर्ष 2022 के दौरान इसका मकसद बिजली की अपनी 50 प्रतिशत जरूरत को रिन्‍यूएबल एनर्जी के स्रोतों से पूरा करना है और कार्बन फुटप्रिंट कम करने की एयरटेल की प्रतिबद्धता में योगदान देना है।
Nxtra डाटा के सीईओ राजेश तापड़िया ने कहा, ‘’एयरटेल एक जिम्‍मेदार कॉर्पोरेट है और इसलिये ग्रीन एनर्जी उसका शीर्ष एजेंडा है। स्‍थायित्‍व की पहलों पर कार्यान्‍वयन के मामले में सबसे आगे रहने पर हमें गर्व है। हम कई मध्‍यस्‍थताओं के माध्‍यम से अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने की अपनी प्रतिबद्धता को तेजी प्रदान करना जारी रखेंगे।‘’
एयरटेल पेरिस क्‍लाइमेट अकॉर्ड के साथ पंक्तिबद्ध है। यह वैश्विक मानकों के खिलाफ बेंचमार्क करता है और पारदर्शी तरीके से अपनी उस प्रगति का प्रकाशन करता है, जिसे खुद के द्वारा तय किये गये लक्ष्‍यों को पूरा करने के दौरान हासिल किया गया है। यह कंपनी अपने टावर्स, डाटा सेंटर्स, स्विचिंग सेंटर्स और अन्‍य सुविधाओं के लिये स्‍वच्‍छ ईंधन-आधारित पावर सॉल्‍यूशंस पर पूर्वसक्रिय रूप से कार्यान्‍वयन कर रही है। वित्‍त वर्ष 2020 में कंपनी ने बेस ईयर 2011-12 से कार्बन उत्‍सर्जन में औसतन 114 प्रतिशत कमी हासिल की है जबकि दूरसंचार विभाग का लक्ष्‍य 30 प्रतिशत था। एयरटेल की स्‍थायित्‍व से जुड़ी पहलों का वीडियो

No comments:

Post a Comment

Popular Posts