13से  3  मई तक की परीक्षा स्थगित 

 

मेरठ। जिले में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए  विवि ने 13 अप्रैल  से 3 मई तक सभी परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से  स्थगित  कर दिया  है। समेस्टर व मेडिकल की परीक्षाए चलती रहेगी। 
  कोरोना के मेरठ  मंडल  में फैलते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को परीक्षा समिति  की बैठक का आयाोजन कुलपति प्रो एन के तनेजा की अध्यक्षता  में आयोजित की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए छात्रा के हितो को देखते हुए 13 अपै्रल से 3 मई तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं को तत्काल  प्रभाव से स्थगित कर दिया है। आगामी 4 मई से सभी परीक्षाए यथावत रहेगी। इसके  लिये  विवि से सम्बद्घ कालेजों को सूूचित कर दिया गया  है। केवल  सेमस्टर व मेडिकल की परीक्षाए चलती रहेगी। इस मौके पर प्रति  कुलपति प्रो वाई  के विमला, धीरेन्द्र कुमार, कमल  कृष्ण सहित परीक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। 
बता दें गत 1 अप्रैल से अब तक 1400 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। विवि के   कई कर्मचारी व अधिकारीभी कोरोना के  संक्रमकण की चपेट में  आ चुके है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts