यूपी में फिर बनेंगी अस्थाई जेलें

लखनऊ । 
कोरोना की दूसरी लहर से जेलों को बचाने के लिए यूपी में एक बार फिर जगह-जगह अस्थाई जेल बनेंगी। बंदियों को अब सीधे जेल भेजने की बजाए इन अस्थाई जेलों में रखा जाएगा। डीजी जेल ने प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को पत्र भेजकर ये निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने जेलों में कोरोना टीकाकरण जारी रखने का आदेश भी दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के पहले आक्रमण के समय भी यूपी के विभिन्न जिलों में अस्थाई जेलें बनाई गई थीं। तब नए बंदियों को 14 दिन तक इन अस्थाई जेलों में रखा जाता था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जिला कारागार या केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया जाता था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts