मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर का  निरीक्षण करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पाया की प्रातः 9:20 तक भी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद था और उस पर ताला लगा हुआ था। 

        नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ मलका अरोरा चिकित्सा अधिकारी, अविनाश भारद्वाज फार्मासिस्ट, अजय कुमार लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स प्रीति शर्मा, स्टाफ नर्स रमारानी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संदीप, उषा रानी व भानु सभी अनुपस्थित मिले।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के समस्त स्टाफ का 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए और सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी का भी औचक निरीक्षण किया गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्नवर , एएनएम पिंकी रानी, कंचन,पूनम, रितु रानी एवं रेखा रानी अनुपस्थित मिले, जिनका 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए और स्पष्टीकरण मांगा गया है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर लैब टेक्नीशियन सूर्य प्रकाश भारती अनुपस्थित मिले जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कोरोना काल में इस तरह की लापरवाही घोर निंदनीय है, अगर आगे से इस तरह की लापरवाही कहीं उजागर हुई तो उनके विरुद्ध अत्यंत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा जनपद में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ, एवं कर्मचारी से ससमय से अपनी ड्यूटी करना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts