24 घंटे में 27426 नए संक्रमित मिले, 103 की मौत


लखनऊ । 
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है। पिछले 24 घंटे में 27426 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। गुरुवार से तुलना की जाए तो 4987 अधिक संक्रमित केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मृत्यु भी हुई है।
राजधानी लखनऊ का रिकॉड तोड़ प्रदर्शन जारी है। 24 घंटे में लखनऊ में 6598 केस आए हैं। यहां पर 35 लोगों की मौत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2344 नए संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए संक्रमित केस मिले हैं।
प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ में 5183, वाराणसी में 1859, प्रयागराज में 1888 और कानपुर में 1263 नए संक्रमित मिले थे। बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 23,307 टेस्ट कराए गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts