बुलंदशहर में दरोगा समेत 8 के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज  

- पुलिस हिरासत में आरोपित युवक ने की थी आत्महत्या 

बुलंदशहर : शुक्रवार शाम जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव चौढेंरा के जंगल में आम के बाग पेड़ पर युवक के शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। उसी दौरान मृतक युवक के परिजनों ने थाना पुलिस सहित लड़की पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर चौकी इंचार्ज सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ  है। 

जनपद के थाना छतारी के गांव चौंढेरा के जंगल मे में शुक्रवार शाम युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर सैकड़ो  ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जहां मृतक की शिनाख्त चौंढेरा के नगला बंजारा निवासी विक्की (22) पुत्र गीतम सिंह के रूप में हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक पर पांच अप्रैल को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री को अपहरण करके ले आने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को युवक और युवती को बरामद कर लिया था। ग्रामीणों की मानें तो तभी से युवक पुलिस हिरासत में था। लेकिन शुक्रवार को विक्की का शव गांव के समीप आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, डिबाई सीओ वंदना शर्मा कई थानों के पुलिस बल सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर मृतक के परिजनों ने पुलिस सहित लकड़ी पक्ष पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए खूब जमकर हंगामा किया। जिसके उपरांत मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चौकी इंचार्ज सहित 8 के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts