मेरठ।  एकमुश्त समाधान योजना में अभी तक पश्चिमांचल में आठ लाख 11 हजार 284 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करा सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट का लाभ उठा लिया। अभी तक योजना में पश्चिमांचल में मुरादाबाद और सहारनपुर बढ़त बनाए हुए है। मेरठ और बुलंदशहर लगभग बराबरी पर चल रहे हैं। एमडी अरविंद मल्लप्पा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि 31 मार्च योजना पंजीकरण की अंतिम तिथि है। जो उपभोक्ता अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए, वह पंजीकरण करा योजना का लाभ उठाएं।
एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लपा बंगारी के मुताबिक ओटीएस के तहत पश्चिमांचल में अब तक 8,11,284 उपभोक्ता पंजीकरण करा योजना का लाभ उठा चुके हैं। जिसमें मेरठ जोन में 1,13,548, सहारनपुर जोन में 2,25,109, मुरादाबाद जोन में 3,17,983 ने, बुलंदशहर जोन में एक लाख छह हजार 803 ने, गाजियाबाद जोन में 27,874 एवं नोएडा क्षेत्र में 19,967 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। एमडी ने घरेलू एवं किसान उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts