टीबी मरीजों की सूचना देने वाले प्राइवेट 20 चिकित्सकों को प्रसस्ति पत्र देकर किया सम्मान

 

मेरठ।  प्रधानमंत्री  द्वारा 2025 तक टीबी उन्मूलन की घोषणा के अन्तर्गत राज्यपाल द्वारा वर्ष 2018 से टी0बी0 रोग से ग्रसित 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गोद लिये जाने की मुहीम रंग ला रही है। स्वंससेवी संस्थाए व प्राइवेट संस्था टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने के लिये आगे आ रही है। मकसद जिसमें अन्तर्गत टीबी रोग से ग्रसित 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सही पोषण मिल सकें तथा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढायी जा सकें। इसी क्रम में सीएमओ कार्यालय में ऐसे 25 टीबी से ग्रसित बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया। पोषाहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रोटरी क्लब के डिस्ट्रिकट गर्वनर  मनीष शारदा एवं आदित्य गुप्ता, रौटरी क्लब मेरठ महान अध्यक्ष व मुकेश मित्तल व  संजय गुप्ता द्वारा 25 बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया। इस मुहीम को लगातार सफल बनाने एवं 2025 तक टीबी उन्मूलन करने हेतु डॉ0अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ एम.एस फौजदार, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा संस्थाओं एवं समुदाय से अपील की गयी।
  बीमारी छिपाने से हो सकती है ६ माह की कारावास
भारत सरकार के गजट नोटिफि केशन वर्ष 2016 के अनुसार टीबी के प्रत्येक मरीज का नोटिफि केशन करना अनिवार्यहै जिससे मरीज का समय से उपचार किया जा सकें। यदि कोई व्यक्ति/संस्था/चिकित्सक/लैब/नर्सिंग होम/अस्पताल/कैमिस्ट द्वारा टीबी रोगी की सूचना छुपायी जाती है तो इस स्थिति में आईपीसी धारा 269 एवं 270 के अन्तर्गत 6 माह का कारावास एवं जुर्माना या दोनो का प्रावधान है।
20 निजी चिकित्सकों केा मिला सम्मान
मेरठ के निजी चिकित्सकों को जिन्होनें टीबी मरीजों की सूचना सबसे अधिक व समय से जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध करायी है उन टॉप 20 निजी चिकित्सकों को डॉ अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ एम.एस. फौजदार, जिला क्षय रोग अधिकारी, के द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 इनको भी मिला सम्मान
इस अवसर पर नेहा सक्सैना, जिला कार्यक्रम समन्वयक, शबाना बेगम, जिला पीपीएम कार्डिनेटर, मधुबाला, जिला फार्मासिस्ट, अजय कुमार, जिला एसटीएस, दीपक कुमार यादव, जिला एसटीएलएस, लोकेश कुमार गौतम, डीईओ एवं रजनीश, लेखाकार व अमित कुमार, टीबीएचवी को भी डॉ अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ एम.एस. फौजदार, जिला क्षय रोग अधिकारी, के द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts