कताई मिल पर जल्द होगा शासन से निर्णय कैंची कलस्टर के बहुरेंगे दिन, सहायक उपक्रमों को भी मिलेगी जगह
मेरठ। जिला उद्योग बंधु की विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। उन्होंने मेरठ में नये औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जिस पर आरएम यूपीएसआईडीसी ने बताया कि कताई मिल में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए शासन स्तर पर बैठको का दौर जारी है। जिस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है। इस अवसर पर कुल 24 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये। बैठक में मै शुद्ध रेवडी भंडार व मै मार्शल स्पोर्टस के मानचित्र स्वीकृति के प्रकरण पर एमडीए के टाउन प्लानर ने बताया कि यह कार्य एक सप्ताह में निस्तारित कर दिया जायेगा। श्रम विभाग द्वारा औद्योगिक इकाईयों को बिल्डिंग एंड कन्सट्रक्षन लेबर वेलफेयर एक्ट के अंतर्गत जारी नोटिस के निस्तारण के संबंधत में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र परतापुर में कुछ सप्ताह से विद्युत आपूर्ति की समस्या के संदर्भ में विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि स्थिति में सुधार हुआ हैं। जिलाधिकारी ने निर्देषित किया कि विद्युत विभाग के अधिकारी आगामी एक दो दिनों में उद्यमियो के साथ क्षेत्र का दौरा कर उनकी समस्याओ का निस्तारण करायेंगे। बैठक में कैंची कलस्टर में कैंची उद्योग से संबंधित सहायक उपक्रमो के उद्योग लगाये जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एमडीए के अधिकारी को निर्देषित किया कि वह प्रकरण में व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निस्तारण कराये। वहीं बागपत रोड पर सड़क निर्माण के कार्यों के संदर्भ में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह कार्य जल्द पूर्ण कराया जायेगा। बैठक में सरस्वती औद्योगिक क्षेत्र परतापुर में सड़क निर्माण कराये जाने पर एसोसिएषन के कोषाध्यक्ष ने नगर निगम का आभार व्यक्त किया तथा शेष बची सड़को को बनाने की मांग पर सहायक नगरायुक्त ने कहा कि 15वें वित्त आयोग से उन सड़को को बनाने पर विचार किया जायेगा। सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम 15वें वित्त आयोग की धनराषि से उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र, मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र प्रथम व मोहकमपुर स्पोर्टस काम्पलेक्स आदि जगहों पर 6 करोड 85 हजार की लागत से सडकों का निर्माण करायेगा।इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, उपायुक्त उद्योग वीके कौशल, आरएम यूपीएसआईडीसी सतीष सिंह, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, सीओ सिविल लाईन, आईआईए के चेयरमैन अनुराग अग्रवाल, उद्यमियों में एमएस जैन, राकेश रस्तौगी, मैनपाल सिंह, कमल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment