खत्ता रोड पर हुई थी माधवपुरम निवासी युवती से छेड़खानी व मारपीट की घटना

 

मेरठ। बीते रविवार को खत्ता रोड पर युवती से छेड़खानी व मारपीट मामले में पीड़िता ने ब्रहमपुरी पुलिस पर आरोपी के बजाए बेगुनाह को जेल भेज दिए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा पीड़िता व उसके परिजन थाना ब्रहमपुरी पहुंचे और हंगामा किया। थाने पर मामले के जांच अधिकारी उपेन्द्र से भी पीड़िता की जमकर बहस हुई। वहीं सचिन सिरोही ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लगाये। इस मामले में पुलिस का कहना है कि क्षेत्रवासियों से की गयी पूछताछ के आधार पर ही शान नाम के युवक को जेल भेजा है। जबकि माधवपुरम सैक्टर तीन निवासी पीड़िता का कहना है कि जेल भेजने से पहले पुलिस को कम से कम पीड़िता से आरोपी की शिनाख्त तो करा लेनी चाहिए थी। इस मामले को लेकर पीड़िता व दरोगा के बीच खूब बहस हुई। वहीं हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष का कहना है कि घटना के मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को पीड़िता को साथ लेकर एसएसपी से मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts