मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजीकॉलिज,में शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभाग के तत्वावधान में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी रजनीश त्यागी रहे। कार्यर्क्रम का शुभारम्भ प्रा्राचार्याडॉ हुमा मसूद, विभागाध्यक्षा डॉ ममता एवं मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वतीकी्र प्रतिमा के आगे दीप प्रज््रज्जवलित कर किया गया। योग प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की कार्यशैली को कायम रखने के लिए योगाभ्यास जरूरी है, से अवगत कराया गया, जिससे छात्र जीवन में निपूर्णता व सजगता बनी रहती है। योगा एक व्यायाम ही नहीं है अपितु एक वैज्ञानिक शैली है। प्रतियोगिता का संंचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ताा इन्दु गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम केसफ ल संचालन मेंं महाविद्यालय की खेलकूद समिति की समस्त प्रव्रवक्ताएँ डॉ शिवालीअग्रव्रवाल, डॉ पारूल त्यागी, डॉ रीना गुप्ुप्ता, डॉ शुभ्रा्रा त्रिपाठी एवं इन्दू गर्ग का सहयोग रहा।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुआकांशा, बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार कु रूचिका, बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार कु मनीषा, एमए प्र्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment