. आईआईएमटी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का प्लेनेट स्पार्क ने किया चयन
मेरठ। अपने बेहतर प्लेसमेंट के लिये जाने जाते आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों का श्रेष्ठ कंपनियों में चयन होना जारी है। इसी क्रम में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों अभिषेक सिंह 7 लाख, मुस्कान बंसल.रितिका खन्ना का 6.5 लाख पर चयन प्लेनेट स्पार्क कंपनी ने किया है। इन छात्रों को निर्धारित वेतनमान के अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जायेगा। विश्वविद्यालय ने बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलिंग के क्षेत्र में जानी.मानी कंपनी प्लेनेट स्पार्क कंपनी को कैंपस सलेक्शन के लिये आमन्त्रित किया। अभ्यर्थियों के विभिन्न चरणों के साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलर के पद पर एमबीए के छात्र अभिषेक सिंह का चयन सात लाख रुपये सालाना वेतनमान पर किया है। वहीं विश्वविद्यालय की बीबीए की छात्रा मुस्कान बंसल और रितिका खन्ना का चयन 6ण्5 लाख प्रतिवर्ष के वेतनमान पर किया है। वेतन के अलावा चयनित छात्रों को अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी।कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के चांसलर योगेश मोहन गुप्ता, प्रो. चांसलर अभिनव अग्रवाल, चांसलर डॉ. मनोज कुमार मदान. प्लेसमेंट निदेशक प्रदोश मणि एवं प्लेसमेंट हेड डॉ. संजीव माहेश्वरी ने चयनित छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ऑफिसर सुरेन्द्र चैाहान,राहुल जैन, विकास चैाहान एवं टीम ने इस ड्राइव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment