मेरठ। सी.जे. डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं हेतु कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर चुनने के बारे में जानकारी दी गई। विषय विशेषज्ञ डा विंक्रात जावला ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिये नुस्खे विभिन्न तरीकों से बताए ।

 प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना शर्मा ने डॉ. विक्रांत जावला को पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक पौधा भेंट किया। डॉ. विक्रांत जावला ने चित्रों, वीडियो, कहानी, उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कक्षा 10 के बच्चों के लिए यह काल भविष्य की तैयारी का है। इस समय उन्हें यह पता होना चाहिए कि वे कक्षा 11 में अपनी रुचि के अनुसार जिन विशयों का चुनाव कर रहे हैं, उससे उनके भविष्य के लिए क्या संभावनाएँ खुली हैं। बच्चे को 10वीं कक्षा में ही यह पता होना चाहिए कि वह क्या बनना चाहता है। उसी क्षेत्र के अनुसार उसे अपने वर्ग और विषयों का चुनाव करना चाहिए। साथ ही आगे जाकर यदि वे कोई कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए कौन-सा संस्थान उपयुक्त रहेगा। किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए अपने एप्ट्टीट्यूड को भी जानना जरूरी है। मेडिकल में जाने वाले व्यक्ति के लिए धैर्यवान होना आवश्यक है। आप भविषय में क्या करेंगे यह आपके निर्णय पर निर्भर करता है कि आप वास्तव में निर्णय कब लेते हैं। विज्ञान विषय लेने वाले बच्चे टैक्नोलॉजी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि में, कामर्स लेने वाले मैनेजमेंट, सी.ए. लॉ आदि तथा कला वर्ग लेने वाले प्रशासनिक सेवाओं, प्रोफेसनल फोटोग्राफर, डिफेंस आदि क्षेत्रों में जा सकते हैं। उन्होंने सभी के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
बच्चों ने विभिन्न प्रष्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया और उन्हें समस्या का समाधान भी प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या डॉ अल्पना शर्मा ने विशय विषेशज्ञ डॉ. विक्रांत जावला  का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमारे बच्चों को जो बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराई है, वह निष्चित रूप से इनका दिशानिर्देश करेगी और ये सही वर्ग और विशय चुनकर सफलता के शीर्ष पर पहुँचेगे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts