कैरियर काउंसलिंग का आयोजन, छात्रों को दिये परीक्षा तैयारी के नुस्खे
By News Prahari -
प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना शर्मा ने डॉ. विक्रांत जावला को पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक पौधा भेंट किया। डॉ. विक्रांत जावला ने चित्रों, वीडियो, कहानी, उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कक्षा 10 के बच्चों के लिए यह काल भविष्य की तैयारी का है। इस समय उन्हें यह पता होना चाहिए कि वे कक्षा 11 में अपनी रुचि के अनुसार जिन विशयों का चुनाव कर रहे हैं, उससे उनके भविष्य के लिए क्या संभावनाएँ खुली हैं। बच्चे को 10वीं कक्षा में ही यह पता होना चाहिए कि वह क्या बनना चाहता है। उसी क्षेत्र के अनुसार उसे अपने वर्ग और विषयों का चुनाव करना चाहिए। साथ ही आगे जाकर यदि वे कोई कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए कौन-सा संस्थान उपयुक्त रहेगा। किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए अपने एप्ट्टीट्यूड को भी जानना जरूरी है। मेडिकल में जाने वाले व्यक्ति के लिए धैर्यवान होना आवश्यक है। आप भविषय में क्या करेंगे यह आपके निर्णय पर निर्भर करता है कि आप वास्तव में निर्णय कब लेते हैं। विज्ञान विषय लेने वाले बच्चे टैक्नोलॉजी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि में, कामर्स लेने वाले मैनेजमेंट, सी.ए. लॉ आदि तथा कला वर्ग लेने वाले प्रशासनिक सेवाओं, प्रोफेसनल फोटोग्राफर, डिफेंस आदि क्षेत्रों में जा सकते हैं। उन्होंने सभी के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment