लाभार्थियों का निशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड
👉. आष्मान कार्ड कैंप में लाभार्थियों के स्वास्थ्य की होगी निशुल्क जांच
👉. 10 से 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा
मेरठ, 2 मार्च 2021। शासन के निर्देश पर जनपद में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अमित मोहन प्रसाद की ओर सूबे के समस्त जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने बताया शासन की ओर से पखवाड़े के विस्तृत प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्ड विहीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड कैंप तक लेकर पहुंचेंगी। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रति कार्ड पांच रुपए और प्रति परिवार अधिकतम 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment