लाभार्थियों का निशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

👉.    आष्मान कार्ड कैंप में लाभार्थियों के स्वास्थ्य की होगी निशुल्क जांच 

👉.    10 से 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा



 मेरठ, 2 मार्च 2021। शासन के निर्देश पर जनपद में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अमित मोहन प्रसाद की ओर सूबे के समस्त जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने बताया शासन की ओर से पखवाड़े के विस्तृत प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्ड विहीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड कैंप तक लेकर पहुंचेंगी। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रति कार्ड पांच रुपए और प्रति परिवार अधिकतम 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा।

गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर अब आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। पांच लाख रुपए तक निशुल्क उपचार वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। पखवाड़े के दौरान गांव-गांव में कैंप लगाकर कार्ड बनवाए जाएंगे। कैंप का आयोजन यदि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किया जाता है तो वहां लाभार्थियों को निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यदि कैंप किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगाया जाता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की मदद से मौके पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कराया जाएगा।  
जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, आईसीडीएस आदि विभागों के नोडल अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लक्षित परिवारों को नियत तिथि एवं स्थान पर स्थापित आयुष्मान कार्ड कैम्प में ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर नोडल टीम बनाने के निर्देश शासन ने दिए हैं, जो कार्ययोजना के अनुसार अभियान को सफल बनाने हेतु उत्तरदायी होगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts