मीरजापुर, 07 मार्च। मीरजापुर राबर्ट्सगंज मार्ग पर लूसा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े वाहन में घुस गई। रविवार की सुबह हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के दोनखरी गांव निवासी 19 वर्षीय अनिमेष कुमार पुत्र कमला प्रसाद व मड़िहान थाना क्षेत्र के निकरिका निवासी दिनेश कुमार 36 वर्ष पुत्र बैजनाथ को साथ लेकर बाइक पर रविवार की सुबह करमा की ओर से आ रहे थे। लूसा गांव के पास उनकी बाइक एक खड़े वाहन में घुस गयी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान बाइक चालक अनिमेष की मौत हो गई, जबकि दिनेश को नाजुक हालत के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई मे जुट गई।
No comments:
Post a Comment