मेरठ।32वें दीक्षांत समारोह से चौधरी चरण सिंह विवि का मुख्य द्वार प्रतिदिन इसके सामने से गुजरने वाले लोगों को खास नजर आएगा। अपनी स्थापना के बाद से 56 साल में पहली बार विवि के मुख्य द्वार पर विवि का लोगो डिस्प्ले होगा। इस लोगो में टैगोर और महात्मा गांधी के ध्येय वाक्य को आसानी से पढ़ा जा सकेगा। रात में इस लोगो में लाइट रहेगी जिससे इसे आसानी से पढ़ा एवं समझा जा सकेगा। अभी तक विवि का लोगो तीन मंजिला प्रशासनिक भवन की छत पर लगा है जो आसानी से नहीं दिखता। रात में इसके ऊपर सामने से केवल लाइट जलती है जबकि मुख्य द्वार पर पारदर्शी फिल्म पर डिजाइन लोगो के पीछे रोशनी होगी।
दीक्षांत समारोह का रिहर्सल आज, पहुंचे सभी मेधावी
मेरठ। विवि में नौ मार्च को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह का आज कैंपस में रिहर्सल होगा। सुबह दस बजे से होने वाले इस रिहर्सल में सभी पदक विजेता और डिग्रीधारकों को पहुंचना होगा। मेधावियों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ऑडिटोरियम में सुबह 9.30 बजे तक हर हाल में पहुंचना होगा। रिहर्सल में कुलपति प्रो.एनके तनेजा, प्रोवीसी प्रो.वाई विमला और रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। एनसीसी कैडेट्स फुल ड्रेस में कुलपति को सलामी देंगे।
समारोह की तैयारी पूरी, चमका विवि कैंपस
मेरठ। विवि में दीक्षांत समारेाह की सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। ऑडिटोरियम, गेस्ट हाउस और कुलपति आवास तक सड़क का निर्माण किया गया है। राजा महेंद्र प्रताप की प्रतिमा सहित जिन नए भवनों का अनावरण होगा है, वहां तक के सभी रास्तों को साफ करते हुए सजाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts