मेरठ। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के माध्यम से अब जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज जिले के सभी सब सेंटर, मोबाइल पर ओपीडी का समय और विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं। शनिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने ई-संजीवनी ओपीडी का जिला अस्पताल में शुभारंभ किया। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू होने पर अब सामान्य बीमार मरीज को अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं है। जिले के सब सेंटर, घर बैठकर मरीज चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के तहत ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही रोगी चिकित्सा परामर्श ले पाएंगे। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के लिए मरीज को अस्पताल आने की जरूरत नहीं हैं। वह अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर के जरिए ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसे डालकर पूरी जानकारी के साथ रोगी अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद उन्हें टोकन नंबर जारी होने के साथ लॉग इन करना होगा। अस्पताल से दूर वाले लोगों के लिए संजीवनी जहां रोगी और डॉक्टर के बीच दूरी है। इन इलाकों के यह सुविधा संजीवनी साबित होगी। टेलीमेडिसिन का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सबसे ज्यादा मिलेगा। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा मुफ्त है। जिनके पास मोबाइल नहीं, वह सब सेंटर में जाकर वहां लगे कम्प्यूटर से इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। डाक्टर द्वारा बताई गई दवा भी मरीज इन सब सेंटर से उपलब्ध हो जाएगी। सुबह 9 से शाम 5 तक जिला अस्पताल की एसआईसी मीनाक्षी विज, डॉ. कौशलेंद्र ने बताया कि ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। इसके लिए जिला अस्पताल में बड़ा भवन बनाया गया है। इसमें टीवी की बड़ी स्क्रीन, कम्प्यूटर इंटरनेट से जोड़ा गया है। रविवार और सरकारी अवकाश के दिन ओपीडी बंद रहेगी। इनमें हर वक्त तीन फिजिशियन और दिन के हिसाब से एक विशेषज्ञ डाक्टर मरीजों को परामर्श देगा। इसके लिए 11 विशेषज्ञ डाक्टर को शामिल किया गया है। इसमें दिन के हिसाब से ह्दय, त्वचा, किडनी, लीवर, नेत्र समेत अन्य विशेषज्ञ डाक्टर ओपीडी में रहेंगे। शुभारंभ अवसर पर डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. एमएस फौजदार समेत अन्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment