यूपी टीम के मेरठ के कुणाल मलिक व हरियाणा की काजल बने सर्वश्रेष्ठ खिलाडी

 

मेरठ।वरिष्ठ सवांददाता।  बिहार के गया में समाप्त हुई 39 वी जूनियर शूटिंग बॉल चैम्पियशिप इस साल बालक वर्ग की विजेता यूपी की टीम बनी है। जिसने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की। वहीं हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश केा हराया। चैम्पियनशिप में यूपी की टीम के कुणाल मलिक व हरियाणा की काजल को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया है। मुख्य अतिथि एसएसवी के कमांडेट एस के वरूण ने विजेता व उप विजेता टीम के साथ दोनो खिलाडियों को पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया।
 39 वें राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में कुल 25 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया उत्तर प्रदेश किटी बालक वर्ग की टीम में मेरठ जनपद से कुणाल मलिक प्रवेश सैफी  मयंक वह नीरज शामली से शिवम शिवम कुमार सहारनपुर से जयंत वह मनिंदर गाजियाबाद से अनीस रोहित वह आर्यन ने प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में यूपी की टीम का शुरूआत से दबदबा रहा। टीम के खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाकर मैच देखने आये अतिथियों को रोमांचित किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में तीसरे स्थान पर पंजाब व बालिका वर्ग में विदर्भ की टीम रही । इस मौके पर बोध गया मंदिर के महंत व शूटिंग बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रविन्द्र तोमर शूटिंग बाल  एसोसिएशन के महासचिव विनय कुमार सिंह अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts