मेरठ। कोरेाना के दूसरे स्ट्रेथ का कहर जारी है। अब216 मरीज कोरोना के मिल चुके है। गुरूवार को भी कोरोना के 25 संक्रमित मिले है। जिसमें से कैलाश पुरी के 10 ओर संक्रमित मिले है। जिससे वहां पर संक्रमितों की संख्या बढकर 21 हो गयी है। वहीं सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने शहर की जनता से अपील की गयी है। वह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे। इसी में हम सब की भलाई है।
 बता दें कोरोना ने फिर से जिले में दस्तक दे दी है। इसका सबसे मुख्य कारण  लोगो द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का नियमानुसार पालन न करना है। इसका नतीजा सबसे सामने है। बुघवार तक चला कोरोना के मरीजों की संख्या इस साल में 191 थी वह आंकडा बढ कर216 जा पहुंचा है। 38 तो बुधवार को ही आये थे। जबकि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से वैक्सीेनेशन का कार्य कर रहा है। लोगों की भी अपनी जिम्मेदारी है। जिसका वह पालन नहीं कर रहे है। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से ट्रेन बस व अन्य माध्यमों से जनपद में आने वाले सभी यात्रियों की कोविड.19 की जांच कराये जाने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि उनके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति अन्य राज्यों से आता है तो इसकी सूचना जनपद में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम नंबर पर उपलब्ध कराएं ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर उन सभी की एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच कर सके।
कोरोना रोकने को बरतें सावधानी
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भीड़.भाड़ से बचें।
दो गज की दूरी का पालन करेंए फेस मास्क लगाएं।
बुखारए खांसीए शरीर दर्द आदि होने पर तुरंत जांच करवाएं।
छींकते समय मुंह पर कपड़ाए टिशू का इस्तेमाल करें।
अनावश्यक यात्रा से बचेंए
कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts