मुंबई,मेरठ 1 मार्च। उप्र के मेरठ निवासी उभरते हुए युवा कलाकार प्रोड्यूसर राईटर कबीर सिंह द्वारा अभियनीत वेलकम टू मुम्बई कल 2 मार्च को होगी भव्य लॉचिंग।
ओटीटी प्लेटफार्म हमारा मुवीज पर दिखायी जाने वाली इस कॉमेडी शार्ट फिल्म मेंं कबीर सिंह और श्रीधर दूबे तथा शाईना सुरवे मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म की कहानी देशभर के गांवों से मुंबई पहुंचने वाले युवाओं को लेकर आगे बढ़ती है जिसमें कबीर सिंह उर्फ लल्लन मुम्बई पहुंचता है और इनके समक्ष क्या-क्या कठिनाई आती है उसके साथ ही दर्शक कमेडी का भी भरपूर मजा ले पायेगे। फिल्म के डायरेक्टर और राईटर अभिजीत काम्बले के अतिरिक्त इसका निर्माण हमारा मूवी की प्रीती अली, विनय मिश्रा, पल्लवी रोहतगी, राघवन, सह प्रोड्यूसर नवम मीडिया आदि द्वारा फिल्म को प्रोड्यूज किया गया है।
शार्ट फिल्म के सहयोगी कलाकार :-
ईबसीत नायक, रिषभ, अंकित सिंह, विख्यात, जीनल, खुशबू, कैलाश राहुल बनगर, रजत, मयंक केनियाल, आशुतोष शर्मा, जितेश, नयन पाचैरी।
आरकेबी मीडिया के बैनर पर पूर्व में मुख्य भूमिका निभाते हुए फिल्म अनुभूति जो हॉटस्टार प्लस डिजनी पर 40 मिनट की फिल्म बना चुके के अतिरिक्त 30 मिनट की एमएक्स प्लेयर पर देखी जाने वाली फिल्म कर्मा मे मुख्य भूमिका के अलावा आने वाली 40 मिनट की फिल्म दौर के अलावा वेब सीरिज पुस्तक जिसकी शूटिंग अभी मध्यप्रदेश के मंडावा में नयन पचैरी, मनोज शर्मा, ऐश्वर्या आदि द्वारा बनायी गई है जो पूरी हो चुकी है और उसमें भी मुख्य भूमिका में कबीर सिंह नजर आयेगें के अतिरिक्त 25 मिनट की अंतरतम शार्ट फिल्म को प्रोयडयूस करने के साथ साथ उसके लेखक कबीर सिंह की ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखायी जाने वाली और कई शार्ट फिल्म व वेब सीरिज शीघ्र आने की सम्भावना है फिलहाल 2 मार्च को हमारा मूवीज प्लेटफार्म पर दिखायी जाने वाली शार्ट फिल्म वेलकम टू मुम्बई को लेकर इसके कलाकार और इससे जुड़े अन्य लोग काफ ी उत्साहित है और उनका मानना है की यह शार्ट फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। इससें कॉमेडी के अतिरिक्त मुम्बई एक्ंिटग के लिए आने वाले नौजवानों को यह भी पता चलेगा की वहां पहुंचकर क्या क्या कठिनाईयां आती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts