रियलमी ने स्मार्ट स्केल एवं स्मार्ट बल्ब भी किए लांच  



मेरठ। स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी लेटेस्ट यूथ फ्लैगशिप - रियलमी 8 सीरीज़ प्रस्तुत की, जिनमें रियलमी 8 प्रो, सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल का कैमरा स्मार्टफोन और 15,000 रु. से कम सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ रियलमी 8 हैं। इन दो स्मार्टफोन में अद्वितीय विशेषताएं एवं डिज़ाईन हैं। रियलमी 8 सीरीज़ उत्कृष्टता के साथ बनाई गई है तथा कैमरा में ट्रेंडसेटिंग विशेषताएं, विविधतापूर्ण इमर्सिव डिस्प्ले, शक्तिशाली परफाॅर्मेंस एवं फास्ट चार्जिंग की क्षमताएं प्रस्तुत करती है। रियलमी की 8 सीरीज़ सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं के साथ स्मार्टफोन यूज़र्स को सबसे उत्तम मूल्य में विस्तृत अनुभव का वादा करती है। भारत एवं यूरोप में एक साथ अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पाद लाॅन्च करने के लिए यह रियलमी की पहली ग्लोबल ईवेंट भी है।
इस अवसर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर , रियलमी इंडिया एवं यूरोप ने कहा, ‘‘युवाओं के लिए रियलमी की फ्लैगशिप, नंबर सीरीज़ के साथ हमने अनेक ट्रेंडसेटिंग टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत की हैं। रियलमी नंबर सीरीज़ में कैमरा सदैव से सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं में से एक है और यह सेगमेंट में अग्रणी हार्डवेयर एवं गहरे कस्टमाईज़्ड साॅफ्टवेयर और रियलमी की अद्वितीय एलगोरिद्म के साथ एक सबसे शक्तिशाली संगम है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए हमने अपने यूज़र्स के लिए विश्व की पहली एवं नई कैमरा विशेषताओं के साथ रियलमी 8 सीरीज़ प्रस्तुत की है। इन विशेषताओं में स्टैरी टाईम-लैप्स वीडियो एवं टिल्ट-शिफ्ट टाईम लैप्स वीडियो हैं। रियलमी 8 प्रो रियलमी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्वाड कैमरा है। रियलमी 8 में हमारे यूज़र्स को 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा मिलेगा, जो अधिकांश पारंपरिक कैमरा सिस्टम से बेहतर है। हम दुनिया में 30 मिलियन नंबर सीरीज़ यूज़र्स तक सफलतापूर्वक पहुंच गए हैं। हमें विश्वास है कि हमारे यूज़र्स को रियलमी 8 सीरीज़ भी बहुत पसंद आएगी।’’


No comments:

Post a Comment

Popular Posts