मेरठ, 08 फरवरी । ग्रामीण और गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वरदान साबित होगी। बसंत पंचमी 16 फरवरी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे। आयुक्त सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से संबंधित बैठक में आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुक्ल कोचिंग के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र और निर्बल आय वर्ग के परिवारों बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक जनपद में भी निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के प्रतिभावान बच्चे गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है। समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा परिवर्तित होते पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी के लिए प्रशिक्षण केंद्रों को स्थापित किया जा रहा है। 16 फरवरी को मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इन प्रशिक्षण केंद्रों में मंडल के प्रत्येक जनपद में प्रशिक्षु सिविल सेवक व मुख्य विकास अधिकारी स्तर तक के अधिकारी, सेवानिवृत्त सिविल सेवक व विषय विशेषज्ञ भी शिक्षण प्रदान करेंगे। आयुक्त ने फैकल्टी को अंतिम रूप देने के लिए संयुक्त निदेशक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व सीसीएस यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार को निर्देशित किया। प्रत्येक कोर्स के लिए एक सहायक कोर्स कोआॅर्डिनेटर भी बनाया जाएगा। जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने बताया कि साक्षात कक्षाओं का प्रसारण ऑनलाइन लिंक व यूट्यूब के माध्यम से भी कराया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी लाभान्वित हो सकेंगे। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दस से 15 फरवरी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते है। पोर्टल निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस योजना में आॅफलाइन क्लासेस (क्लास रूम प्रशिक्षण) के लिए मेधावी छात्रों का चयन एक पात्रता परीक्षा के जरिए किया जाएगा। उप निदेशक समाज कल्याण सरोज प्रसाद ने बताया कि मेरठ मंडल मुख्यालय में निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र के लिए मेरठ काॅलेज मेरठ, सनातन धर्म इंटर कालेज सदर मेरठ व राजकीय इंटर कालेज का चयन किया गया है। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राजेश कुमार, अपर आयुक्त रजनीश राय, सहायक रजिस्ट्रार सीसीएस यूनिवर्सिटी कमल कृष्ण, संयुक्त निदेशक शिक्षा आशुतोष भारद्वाज आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment