मेरठ।  थाना जानी क्षेत्र के रोहटा मार्ग दहिया धर्म कांटे के पर मंगलवार की सुबह अज्ञात टैंकर की टक्कर में एक शिक्षिक की दर्दनाक मौत  हो गयी। जबकि दो अन्य शिक्षिक हादसे में घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।ें पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की मौत की खबर लगने पर परिवार में कोहराम मचा  गया। 
रोजाना की तरह  कंकर खेड़ा मेरठ निवासी अध्यापक सुनील कुमार 30 वर्षीय , राकेश, प्रमोद, 45  प्रीति, नीरज 40 वर्षीय निवासी गण गोल सिटी गोडविन मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एल्टो कार संख्या यूपी 11 डीजी,9695 में सवार होकर जिला बागपत के छपरोली  स्थित विद्या मंदिर इंटर  कॉलेज जा रहे थे जैसे ही वह रोहटा मार्ग स्थित दाहिया धर्म कांटे के समीप पहुंचे तो तभी बडौत की तरफ से आ रहे एक अज्ञात टैंकर ने एल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार में चालक शिक्षक राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार मे सवार अन्य शिक्षक घायल हो गये। मौके पर पहुंच  पीआरवी पुलिस जीप पर तैनात चालक अमरजीत व हैंड कॉस्टेबल सचिन बिना किसी सूचना के सभी घायलों को जीफ में डालकर आशीर्वाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया दोनों पुलिस कर्मी की भी वर्दी खून से लथपथ हो गई हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंचे एसएस आई विजय कुमार  ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक  के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया राकेश की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts