मुरादाबाद। मंडल में पंचायत चुनाव की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। इसी के साथ चौपालों पर चुनावी चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। इसके अलावा दावेदारों ने भी आजमाइश तेज कर दी है, हालांक‍ि अभी उन्‍हें आरक्षण फाइनल होने का इंतजार है।
मुरादाबाद में कर्मचारी तेजी से चुनाव कार्यों में जुटे हुए हैं। वहीं अमरोहा में मत पेटियों व चुनाव सामग्री को ले जाने के लिए पांच हजार थैले मुख्यालय पहुंच चुके हैं। गोदाम में रखे पुराने थैलों को कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में सुखाया। इसके बाद फिर उनको गोदाम के अंदर रख दिया। भले ही अभी पंचायत चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन, प्रशासन अपनी सभी तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। उसके द्वारा बूथों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अलावा अधिकारियों को संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। 42 लाख मतपत्र मंगवाए जा चुके हैं। अब पांच हजार थैले भी आ गए हैं। अमरोहा के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कल्लू सिंह ने बताया कि सभी थैलों को गोदाम में रखवाया गया है। गोदाम में कुछ पुराने थैले रखे हुए थे। जिन्हें सुखाने का कार्य भी कराया जा चुका है। यह थैले मतपेटियों को बूथों तक लेकर जाने और बूथों से वापस लाने में इस्तेमाल होंगे। इसके अतिरिक्त चुनाव सामग्री भी पोलिंग टीमों को इनमें रखकर दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts