14570 डोज मंगलवार को जनपद पहुंचीं
- 11-12 फरवरी को 35 केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को लेगेंगे टीके
गाजियाबाद, 09 फरवरी, 2021। जनपद को कोवैक्सीन नाम के कोविड टीके की पहली खेप मंगलवार को प्राप्त हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने बताया पहली खेप में कुल 14, 570 डोज प्राप्त हुई हैं। कोवैक्सीन की दूसरी खेप 18 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद है। कोवैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी। गुरुवार और शुक्रवार को 35 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इन दोनों दिनों में 8000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा जनपद के पास अभी कोविशील्ड वैक्सीन की 28000 डोज हैं। उन्होंने बताया कोविशील्ड स्वास्थ्य कर्मियों के लिए है। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अभी 15 फरवरी को मॉपअप राउंड का आयोजन किया जाएगा और इसके अलावा उसी दिन से स्वास्थ्य कर्मियों की दूसरी डोज भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की पर्याप्त डोज स्वास्थ्य विभाग के पास हैं।
सीएमओ ने बताया जनपद समेत पूरे सूबे में फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण पांच फरवरी को शुरू कर दिया गया था। पहले राउंड में केवल 10 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जनपद में करीब 19000 फ्रंटलाइन वर्कर्स चिन्हित किए गए हैं। इस हिसाब से पांच फरवरी को कुल 1803 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। उनमें से केवल 1037 लोगों को ही टीका लगाया जा सका। सीएमओ ने बताया कि 11 और 12 फरवरी को जनपद में 35-35 केंद्रों पर 8000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोवैक्सीन नाम का टीका लगाया जाएगा। कोवैक्सीन की 14,570 डोज मंगलवार को जनपद पहुंच गईं। बुधवार को जरूरत के हिसाब से वैक्सीन चिन्हित किए गए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। हर केंद्र पर 125 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
---
नगर निगम कर्मचारियों की होगी काउंसलिंग :
दूसरे चरण के पहले राउंड में नगर निगम कर्मचारियों में पांच फरवरी को टीकाकरण के लिए उतना उत्साह नहीं देखा गया। इसलिए स्वास्थ्य विभाग अब नगर निगम कर्मचारियों की काउंसलिंग करेगा और उन्हें टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देगा। इस संबंध में सीएमओ ने मंगलवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश से फोन पर वार्ता कर काउंसलिंग की तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं।
---------
No comments:
Post a Comment