हाइवे के किनारे पडा व्यारी का शव
मेरठ। थाना दौराला क्षेत्रान्र्तगत दिल्ली -हरिद्वार मार्ग पर देर रात बाइक सवार युवक की मेरठ से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। काफी देर तक शव हाइवे के किनारे पड़ा रहा। राह चलते किसी वाहन चालक ने इसकी जानकारी डायल 112 पर दी। जिसके बाद डायल 112 की गाडी और थाना दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। शव की पहचान शाहनवाज निववासी मवीमीरा के रुप में हुई।
दौराला क्षेत्र के मवीमीरा गांव निवासी शाहनवाज पुत्र ग्यासुददीन जली कोठी में बैंडबाजे वालों की ड्रेस बनाने का काम करता था। सोमवार देर रात शाहनवाज बाइक से मेरठ से अपने घर लौट रहा था। एनएच.58 हाइवे पर एक इंस्टीटयूट के सामने शाहनवाज को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमें शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी लगने पर सीओ दौराला संजीव दीक्षित और इंस्पेक्टर दौराला किरण पाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन की और फिर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में लूट के विरोध में हत्या करना सामने आया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीओ दौराला का कहना है कि शाहनवाज के शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी मिली। सीने में गोली लगी है । पुलिस सभी बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शाहनवाज के परिजनों को भी सूचना दे दीए जिस पर वह भी पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment