बुलंदशहर 10 फरवरी।उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में भटपुरा मोड़ के पास साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल चालक सुनील और साइकिल पर बैठी महिला किशनवती की मृत्यु हो गई । पुलिस ने आज यहां कहा कि किशनवती सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। वह दूसरी फैक्ट्री में काम करने वाले रिश्तेदार नरेंद्र के साथ ड्यूटी समाप्त कर कल रात सायकिल से लौट रही थी कि भटपुरा मोड़ पर सामने से आती मोटरसाइकिल ने साइकिल में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप किशनवती की मौके पर ही मौत हो गई । मोटरसाइकिल चालक सुनील और साइकिल चला रहा नरेंद्र घायल हो गये । सुनील ने भी इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह हादसा मंगलवार को देर रात एनएच 91 पर भटपुरा मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
No comments:
Post a Comment