मेरठ | आबूलेन के एक होटल में युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोप सेना के जवान पर लगा है, जो पंजाब में तैनात है। पीड़िता शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची। एसपी क्राइम ने सदर पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। जानी थाना क्षेत्र निवासी युवती की सात साल पहले फेसबुक पर दोस्ती फौजी से हुई थी। उनकी मेरठ में कई बार मुलाकात हुई। युवती के अनुसार, फौजी ने उसको शादी का झांसा दिया। आबूलेन के होटल में पिछले दिनों बुलाकर शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती ने बताया कि अब फौजी ने शादी से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसपी क्राइम रामअर्ज को पूरा मामला बताया और फौजी पर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने बताया कि उसने फौजी के चक्कर में अपने सात साल बरबाद कर दिए। एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि इस मामले में सदर बाजार पुलिस को जांच का निर्देश दिया है। उधर, सदर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि एसएसपी कार्यालय से अभी शिकायत की कॉपी नहीं आई है। तहरीर प्राप्त होते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment