मेरठ | 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी को मेरठ का सीडीओ बनाया गया है। मेरठ की सीडीओ ईशा दुहन का तबादला करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। शशांक चौधरी ने आईएएस 2017 बैच में ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की थी। मूल रूप से दिल्ली के निवासी हैं। उधर, नगर आयुक्त मनीष बंसल की पत्नी और 2014 बैच की आईएएस मेघा रूपम की तैनाती भी अब मेरठ में हो गई है। वह मेरठ मंडल की अपर आयुक्त बनाई गई हैं।
No comments:
Post a Comment