पुलिस ने नई लगवाकर शांत किया मामला
मेरठ |मवाना थाना क्षेत्र के गांव मवाना खुर्द में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाला। रविवार सुबह लोगों ने प्रतिमा टूटी देखी तो आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर ने अफसरों से वार्ता कर हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत की और नई प्रतिमा लगवाकर मामला शांत कराया।
मवाना खुर्द गांव में तालाब के पास बाबा साहेब की प्रतिमा लगी है। शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। दलित समाज के लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए। मामले की सूचना पुलिस को देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। बसपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुनीत जाटव ने कहा कि जब तक नई प्रतिमा नहीं लगेगी और प्रतिमा स्थल की चारदीवारी नहीं होगी वे चुप नहीं बैठेंगे। कहा कि तीसरी बार प्रतिमा को तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया है। 2017, सात मार्च 2018 और रविवार को तीसरी बार प्रतिमा का तोड़ा गया है। कोतवाल ने अफसरों से वार्ता कर नई प्रतिमा लगाकर मामला शांत कराया।
चारदीवारी को लेकर पुलिस चौकी में अफसरों से हुई वार्ता
मामला शांत होने के बाद मवाना खुर्द पुलिस चौकी पहुंचे तहसीलदार अजय उपाध्याय और सीओ उदय प्रताप सिंह ने दलित समाज के लोगों से वार्ता की। उन्हें आश्वासन दिया कि वह प्रतिमा के चारों ओर दीवार बनवाने के लिए आसपास की जमीन की जानकारी करेंगे। एसडीएम से वार्ता करने इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद लोग शांत हुए। सुनीत जाटव, पप्पू जाटव, संजय सैनी, केविन और अन्य समाज के लोगों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
कैमरा लगवाने के साथ पुलिस सुरक्षा की मांग
लोगों ने पुलिस प्रशासन ने मांग की प्रतिमा के सामने सीसीटीवी कैमरा जो गायब कर दिया गया है उसे दुबारा लगवाया जाए और प्रतिमा की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात हो। तहसीलदार और सीओ ने आश्वासन दिया कि कैमरे की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मवाना खुर्द पुलिस चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह को कहा कि मूर्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस रात्रि में गश्त करेगी। प्रतिमा के आसपास कोई भी शरारती तत्व दिखाई दे तो उससे पूछताछ हो।
इन्होंने कहा
तहसीलदार अजय उपाध्याय ने बताया कि प्रतिमा तोड़ने के संबध में थाने पर तहरीर आ गई है। सीओ मवाना कोतवाल मवाना को प्रतिमा तोड़ने वाले के खिलाफ जांच कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। चारदीवारी की मांग पर एसडीएम से वार्ता की विचार किया जाएगा।।
No comments:
Post a Comment