गाजियाबाद, 16 जनवरी। यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर किसानों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। घने कोहरे और पारा गिरने के चलते आंदोलनकारी किसान ठंड से परेशान रहे, हालांकि किसी की जुबान पर यह बात नहीं थी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन स्थल पर सफाई कार्य में लगे नगर निगम और खोड़ा नगर पालिका के कर्मचारियों को सम्मानित किया। गाजीपुर आंदोलन समिति के सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि कुल मिलाकर 31 सफाई यौद्घाओं को आंदोलन मंच पर सम्मानित किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत के साथ बाबा प्रताप सिंह नानकसर, बलजिंदर सिंह मान व आंदोलन कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सफाई यौद्घाओं को माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार को अभी और जगाने की जरूरत है। किसान लंबे आंदोलन की तैयारी रखें। गणतंत्र दिवस परेड के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि परेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में निर्णय लेने के बाद पूरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी। हालांकि किसानों ने परेड में आने की तैयारी कर ली है और दूर दराज के क्षेत्रों से परेड में शामिल होने के लिए किसान अपने ट्रैक्टर लेकर निकलने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment