पात्रों को दें सरकार की योजनाओं का लाभ, गुणवत्ता व समयबद्धता का रखे विषेष ध्यान- सचिव ग्राम्य विकास
मेरठ।भारत सरकार के ग्राम्य विकास विभाग के सचिव श्री नरेन्द्र नाथ सिन्हा ने आज जनपद का दौरा कर हस्तिनापुर में वन विभाग के गेस्ट हाऊस में ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ पात्रों को केन्द्र व प्रदेष सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाये। उन्होने कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो उसमें गुणवत्ता व समयबद्धता का विषेष ध्यान रखा जायें।
बैठक में सचिव ग्राम्य विकास भारत सरकार श्री नरेन्द्र नाथ सिन्हा ने ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनओं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामीण पेयजल मिषन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना सहित अन्य योजनाओ की समीक्षा की व आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उनके संज्ञान में लाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत 332 के लक्ष्य के सापेक्ष 332 पात्रों का चयन कर लिया गया है।इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment