मेरठ ।रिहायशी जमीन पर कब्जे को लेकर कायस्थ बड्ढा में बखेड़ा हो गया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, पथराव व धारदार हथियार चले। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल होना बताए गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाने ले गई।
कायस्थ बड्ढा में शादाब नाम के व्यक्ति की पैतृक रिहायशी जमीन थी। बताया गया कि लगभग तीन दशक पूर्व शादाब के चाचा ने अपने हिस्से की आधी जमीन गांव के ही बुंदा को बेच दी, जबकि शादाब के पिता ने अपना हिस्सा नहीं बेचा। बुंदा के बेटों नाजिम व आसिम ने पूरे प्लाट पर कब्जा कर लिया। कुछ दिन पूर्व शादाब ने भी अपने हिस्से की जमीन नईम व फईम को बेच दी। बताया कि बुंदा पक्ष जावेद पक्ष को इस जमीन पर कब्जा देने को तैयार नहीं था। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बुंदा ने शादाब के पूर्वजों से पूरा प्लाट खरीदा था लेकिन बैनामा नहीं कराया। पिता की मौत के बाद ये जमीन शादाब के नाम आ गई। गुरुवार सुबह कब्जे को लेकर बात बढ़ी और गाली गलौज के बाद दोनों तरफ से मारपीट, पथराव और धारदार हथियार चल गए। अचानक हुए संघर्ष से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसमें एक पक्ष से नाजिम व आसिम और दूसरे पक्ष से नईम व जावेद घायल होना बताए गए हैं। गांव में संघर्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को थाने ले गई। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है, एसआई शिवध्यान सिंह की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts