मेरठ ।चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में स्नातक वार्षिक प्रोफेशनल कोर्स, दिसंबर-2019 एवं जून-2020 सेमेस्टर प्रणाली में विभिन्न विषयों के छूटे प्रैक्टिकल मेरठ में होंगे।
विवि ने छूटे प्रैक्टिकल के लिए रुड़की रोड स्थित कॉलेज ऑफ एप्लाइड एजुकेशन एवं हेल्थ साइंसेज को केंद्र बनाया है। जिन छात्रों ने प्रोफेशनल एवं सेमेस्टर कोर्स में दोबारा प्रैक्टिकल के लिए विवि में निर्धारित फीस जमा कराते हुए आवेदन कर दिए हैं, वे उक्त तिथि को प्रैक्टिकल में शामिल हो सकते हैं।
इन विषयों के होंगे प्रैक्टिकल
 विवि के अनुसार बीसीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम, बीएससी होम साइंस, कम्प्यूटर साइंस, माइक्रोबॉयोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी, एमएससी होम साइंस, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबॉयोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी, बीबीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम, बीजेएमसी, बीएफए, बीपीईएस, बीवॉक और एमटेक बॉयोटेक के छूटे प्रैक्टिकल उक्त केंद्र पर होंगे। छात्र अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts