मेरठ।कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित एस्ट्रो टर्फ के बिछाने का काम गुरुवार से शुरू हो गया। तीन साल से लंबित एस्ट्रो टर्फ को लगाने के लिए गुरुवार को कार्य प्रारंभ किया गया। शुक्रवार तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। स्टेडियम के हॉकी मैदान में एस्ट्रो टर्फ लगाई जा रही है। वाटर बेस्ड एस्ट्रो टर्फ मैदान में 5-ए साइड हॉकी को ध्यान में रखते हुए लगाई जानी है। मैदान में 47 गुणा 78 वर्ग मीटर क्षेत्र में एस्ट्रो टर्फ लगनी है। इस पर एक साथ तीन 5-ए साइड हॉकी मैच हो सकेंगे। करीब 5.13 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को उप्र पॉवर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रही है। राज्य सरकार द्वारा करीब ढाई वर्ष पूर्व एस्ट्रोटर्फ लगाने की घोषणा की गई थी। तत्कालीन खेल मंत्री चेतन चौहान ने इसकी घोषणा अपने मेरठ दौरे पर की थी। एस्ट्रो टर्फ का निर्माण वर्ष 2018 में ही पूर्ण होना था लेकिन धनराशि समय पर स्वीकृत न होने के कारण यह कार्य अधर में लटका था। अब धनराशि जारी होने के बाद काम में तेजी आई है, जिसके चलते गुरुवार को मैदान पर टर्फ बिछाने का कार्य शुरू हो गया।
एस्ट्रो टर्फ लगाने का कार्य 2018 में पूरा होना था लेकिन यह कार्य समय से पूरा नहीं हो सका। करीब 5 वर्ष पूर्व एस्ट्रो टर्फ और उसको सतह से चिपकाने के लिए मेटेरियल स्टेडियम में आ गया था। मैदान पर करीब ढाई वर्ष से ही टर्फ और अन्य सभी सामान ऐसे पड़ा है। एस्ट्रो टर्फ की समय सीमा 5 से 7 वर्ष तक होती है। धूप में बारिश में और कड़ाके की सर्दी में भी बाहर पड़े यह टर्फ अब टूटने लगे हैं लेकिन बिना किसी जांच के इन्हीं टर्फ को मैदान पर बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment